क्रिकेट में 100 का आंकड़ा पार करना भी काफी मुश्किल माना जाता हैं। लेकिन कई खिलाडी ऐसे भी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 रन का आंकड़ा भी छु रखा हैं। लेकिन अभी तक के क्रिकेट इतिहास में मात्र 4 क्रिकेटर ही ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में 300 रन का आंकड़ा 2 बार पार किया हैं। टेस्ट क्रिकेट में मात्र 4 ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में 2 तिहरे शतक जमा रखे हैं। ये हैं वो चारों बल्लेबाज जिन्होंने 300 रन बनाने का कारनामा 2 बार कर रखा हैं (Highest Triple Century in Cricket)-
- ब्रायन लारा – वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान का नाम इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर आता हैं। क्योंकि उन्होंने ये कारनामा 131 टेस्ट की 232 पारियों में किया। उन्होंने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ़ 375 रन और 2004 में इंग्लैंड के ही खिलाफ़ 400* रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि ये दोनों टेस्ट ड्रा रहे।
यह भी पढ़े :-
- एकमात्र बल्लेबाज़ जिसने लगातार 11 शतकों में 150+ रन में बनाये
- वनडे में 372 रन कि साझेदारी करने वाली एकमात्र टीम
2. क्रिस गेल – इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर हैं वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल। गेल ने ये कारनामा 103 टेस्ट की 182 पारियों में किया। उन्होंने 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 317 रन और 2010 में श्रीलंका के खिलाफ़ 333 रन की पारी खेली। और दोनों मैच ड्रा रहे।
3. वीरेंदर सहवाग – भारत के पूर्व ओपनर सहवाग का नाम इस सूची में दूसरे नम्बर पर आता हैं। क्योंकि उन्होंने ये कारनामा 104 टेस्ट की 180 पारियों में किया। सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के विरुद्ध 309 रन बनाये और 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 319 रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ़ टीम को जीत मिली वही अफ्रीका के खिलाफ़ वो मैच ड्रा रहा।
यह भी पढ़े :-
4. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैडमैन इस सूची में नम्बर 1 पर हैं। उन्होंने मात्र 52 टेस्ट की 80 पारियों में ये कारनामा किया। उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ़ 334 रन और 1934 में इंग्लैंड के ही खिलाफ़ 304 रन की पारी खेली। हालांकि उनके नाम एक 299 रन की नाबाद पारी भी हैं। और ये दोनों टेस्ट भी ड्रा रहे।
ये थे वो क्रिकेटर जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 तिहरे शतक(Highest Triple Century in Cricket) लगाने कारनामा किया हैं। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी इसके लिए नीचे दिए गये Like बटन को दबाकर हमे ज़रूर बताये। और भी इसी तरह की पोस्ट के लिए रोजाना हमारी वेबसाइट Cricketpanti.com को जरुर visit करे।